अबकी बार 5 फरवरी को Kejriwal का भूत उतरने वाला है- Nayab Singh Saini

Delhi Election 2025: दिल्ली का चुनाव अब और भी रोमांचक हो गया है। दिल्ली की सियासत में बाकी राज्यों के नेता भी जोरदार प्रहार कर रहे हैं। इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तीखा हमला किया है।

सैनी ने कहा किअबकी बार 5 फरवरी को केजरीवाल का भूत उतरने वाला है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि “पिछले 10 सालों में केजरीवाल ने दिल्ली के गरीबों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ और उनका शोषण किया है।” उन्होंने केजरीवाल के वादों और उनकी नीतियों को फेल बताया।

सैनी ने कहा, “केजरीवाल के संकल्प पत्र की कॉपी करके हम तिहाड़ जेल नहीं जाना चाहते।” उनके अनुसार, केजरीवाल एक तरफ शिक्षा की बात करते हैं और दूसरी तरफ हर गली-मोहल्ले में शराब के ठेके खोल देते हैं।

हरियाणा सीएम का ये बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली के आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल गरम है। उन्होंने ये भी दावा किया कि दिल्ली के लोग अब केजरीवाल सरकार से पूरी तरह निराश हो चुके हैं और “उन्हें बाहर करने का मन बना लिया है।”

बता दें कि सैनी ने दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट से BJP उम्मीदवार उमंग बजाज के समर्थन में जनता से वोट मांगे। इस दौरान हरियाणा में सोनीपत से BJP के विधायक निखिल मदान भी मौजूद रहे।

Exit mobile version