संभल: आगामी त्योहारों को लेकर संभल पुलिस ने तैयारी तेज कर दी हैं। होली और ईद पर शांति बनी रहे इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है। त्यौहार सही तरीके से निपटाने के लिए पुलिस प्रशासन ने शांति समिति की बैठक आयोजित की।
इस बैठक में अलग-अलग धर्म के लोग शामिल हुए। साथ ही इसमे कई धर्म गुरु भी मौजूद रहे। बैठक में मौजूद सीओ अनुज चौधरी (CO Anuj Chaudhary) ने लोगों से आपसी भाईचारे को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहारों को मिलजुलकर मनाएं। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
होली और जुमा को लेकर सीओ ने कही ये बात
इस बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमा की नमाज 52 बार होती है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि किसी को होली के रंगों से असुविधा होती है, तो वो उस दिन घर में ही रहें। और अगर बाहर निकलें, तो खुले दिल से माहौल को स्वीकार करें, क्योंकि उस दिन पूरा माहौल होली के रंग में सराबोर रहता है।
त्योहारों में मिलजुलकर मनाने की अपील
सीओ ने कहा कि त्योहारों का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देना है। उन्होंने दोनों संप्रदायों के लोगों से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जैसे मुस्लिम समुदाय ईद का बेसब्री से इंतजार करता है, वैसे ही हिंदू समाज होली को लेकर उत्साहित रहता है।
उन्होंने बताया कि हर त्योहार लोगों को जोड़ने और खुशियां बांटने का संदेश देता है। होली के दिन लोग रंग लगाकर, मिठाइयां बांटकर और शुभकामनाएं देकर उत्सव मनाते हैं, जबकि ईद पर खास पकवान बनाए जाते हैं और गले मिलकर भाईचारे का संदेश दिया जाता है। दोनों त्योहारों का सार प्रेम, एकता और आपसी सम्मान में निहित है।
जबरन रंग लगाने पर होगी सख्त कार्रवाई
सीओ ने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति पर जबरन रंग न लगाया जाए। उन्होंने अपील की कि त्योहारों के दौरान ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों। यदि कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी से शांति, सद्भाव और आपसी सहयोग बनाए रखने की अपील की, ताकि हर त्योहार खुशी और उल्लास के साथ मनाया जा सके।