रोजे में खेल रहा था पाकिस्तानी क्रिकेटर, तभी हुआ कुछ ऐसा, रो पड़े लोग

Pakistan Cricketer Junaid Zafar Khan Died in Roza : क्रिकेट जगत से एक दुखद खबर सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर जुनैद जफर खान का निधन हो गया। उनकी उम्र 40 साल के करीब थी।

गर्मी में 40 ओवर तक की फील्डिंग

जुनैद क्लब स्तर के क्रिकेटर थे और शनिवार को खेले गए मैच के दौरान उन्होंने अत्यधिक गर्मी में करीब 40 ओवर तक फील्डिंग की। उस दिन तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था, जिससे खिलाड़ियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

मैच के दौरान बिगड़ी तबीयत

करीब शाम 4 बजे मैच के दौरान ही जुनैद की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। देखते ही देखते वो मैदान पर बेहोश होकर गिर पड़े। तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया गया और एंबुलेंस भी मंगवाई गई, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

क्लब की ओर से जताया गया शोक

जुनैद एडिलेड के ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे थे। ये मुकाबला कॉनकॉर्डिया कॉलेज में प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के खिलाफ था। जुनैद ने इस मैच में लगभग 7 ओवर बल्लेबाजी की और 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

उनकी अचानक हुई मृत्यु से क्रिकेट क्लब में शोक की लहर दौड़ गई। क्लब ने एक बयान जारी कर कहा, “हम अपने एक स्टार सदस्य के निधन से गहरे दुखी हैं। मैच के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और तमाम प्रयासों के बावजूद हम उन्हें नहीं बचा सके। हमारे विचार उनके परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के साथ हैं।”

रमजान के दौरान रख रहे थे रोजे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जुनैद रमजान के दौरान रोजे रख रहे थे। ऐसे में गर्मी और निर्जलीकरण की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।

2013 में पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया आए थे

रिपोर्ट्स के अनुसार, जुनैद टेक सेक्टर में काम करने के लिए 2013 में पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया आए थे। क्रिकेट के प्रति उनका गहरा लगाव था और इसी वजह से वो ऑस्ट्रेलिया में एक स्थानीय क्लब के लिए खेलते थे।

उनकी असामयिक मृत्यु से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके परिवार, दोस्तों और साथियों को ये नुकसान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Exit mobile version