Muslim Girl Halala : एक संवेदनशील और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है और लोगों के होश उड़ा दिए हैं। खबर उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आई है। यहां की एक युवती ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में इंसाफ की गुहार लगाते हुए ऐसा खुलासा किया है, जिससे पूरे समाज को झकझोर देना चाहिए।
Muslim Girls की विदेशों में बिक्री
युवती ने कोर्ट में दायर प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके अपने ही रिश्तेदार, यानि मामा और पिता ने दो लाख रुपये की लालच में उसे सऊदी अरब के एक बूढ़े शेख से शादी कराने की साजिश रची थी। दो वर्ष पूर्व रात के समय अचानक उसकी नींद खुली, तभी उसने अपने पिता को अपनी मां से कहते सुना कि सऊदी अरब का एक अमीर शेख उनकी बेटी (Muslim Girl) से शादी करने को तैयार है, और इसके एवज में वो दो लाख रुपये देगा।
पिता का कहना था कि किसी भी तरह बेटी को मनाकर निकाह करवा दो और उसे शेख के साथ भेज दो। ये बातें सुनकर युवती सन्न रह गई। अगले दिन सुबह जब उसने अपनी मां से इस बारे में पूछा तो मां ने भी पिता की बातों की पुष्टि की। युवती ने जब इस बात का विरोध किया तो उसे डांट-फटकारकर चुप करा दिया गया। (Muslim Girl)
शाम को युवती का मामा घर आया और धमकी दी कि अगर वो इस शादी के लिए तैयार नहीं हुई, तो ऐसा सबक सिखाया जाएगा जिसे वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी। मामा ने कहा कि ये सौदा उसने खुद तय किया है। हम आपको आगे के घटना बताएं उससे पहले आपको एक वीडियो दिखा देते हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वही पीड़िता का वीडियो है। हालांकी HCN News इसकी पुष्टि नहीं करता।
सब ने किया मेरा हलाला
पूरा परिवार मेरे हलाला में लगा हुआ था
कौन जाती है ये?
😎
— Kreately.in (@KreatelyMedia) April 6, 2025
जबरन निकाह न करने की कीमत – दरिंदगी
युवती किसी तरह हिम्मत करके घर से भाग गई। इसके बाद पिता ने पुलिस थाने में उसके खिलाफ झूठा प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया। लेकिन इससे मामला यहीं नहीं रुका। 23 जुलाई 2024 की रात करीब एक बजे जब वो घर पर सो रही थी, तब उसका मामा उसके कमरे में घुस आया और दुष्कर्म करने की कोशिश की। जब युवती ने विरोध किया और शोर मचाया, तो मामा वहां से भाग निकला।
युवती ने ये बात अपनी मां को बताई, और मां ने इसे उसके पिता को बताया। लेकिन पिता ने कोई सहानुभूति नहीं दिखाई। उल्टे उन्होंने अपनी पत्नी को दूध लाने के बहाने घर से बाहर भेज दिया और फिर बेटी से कहा – “तूने मेरी नाक कटवा दी है।” इसके बाद उन्होंने भी बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। (Muslim Girl)
ये भी पढ़ें- महिला खिलाड़ी के उतारता था कपड़े और फिर पूरी रात… देखिए Video
पीड़िता ने कोर्ट से लगाई गुहार
इस खौफनाक वारदात के बाद Muslim Girl ने फिर से अपनी मां को सब कुछ बताया। लेकिन इस बार मामा और पिता ने अन्य लोगों को भी घर बुला लिया और युवती को धमकाया कि अगर किसी से कुछ कहा तो घर में ही मार देंगे। डर और धमकियों के बीच पीड़िता कई महीनों तक खामोश रही। लेकिन आखिरकार उसने हिम्मत दिखाई और न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
पीड़िता की ओर से अधिवक्ता अमित कुमार उपाध्याय ने न्यायिक मजिस्ट्रेट भारती तायल की कोर्ट में पैरवी की। सबूतों और बयान को सुनने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कोतवाली खलीलाबाद थाने की पुलिस को आदेश दिया कि पीड़िता के मामा, पिता और चार अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
चंद पैसों के लिए बेटियों का सौदा ?
ये घटना केवल एक लड़की की नहीं है। ये कहानी उस खौफनाक सोच की है, जहां बेटियों को पैसों के लिए ‘सौदा’ समझ लिया जाता है। जहां अपनों की ही हैवानियत इंसानियत को रौंद डालती है। अब सवाल ये है — क्या कानून से आगे समाज भी अपनी जिम्मेदारी निभाएगा? क्या हम बेटियों की रक्षा केवल नारों से करेंगे या वाकई उन्हें सुरक्षित माहौल देने की पहल करेंगे?