Kejriwal ने UP-बिहार के लोगों का अपमान किया- Virendra Sachdeva

virendra sachdeva hcn news

virendra sachdeva hcn news

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने Arvind Kejriwal पर जोरदार हमला करते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल समय-समय पर Purvanchal के लोगों का अपमान करते रहे हैं। उनके मन में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए नफरत भरी हुई है।”

सचदेवा ने आरोप लगाया कि Kejriwal ने पहले भी यूपी और बिहार के लोगों को शिक्षा व्यवस्था पर बोझ बताया था। अब उन्होंने Purvanchal के लोगों को “नकली वोटर” कहकर उनका अपमान किया है।

Purvanchal की अहम भूमिका पर जोर

सचदेवा ने कहा, “दिल्ली के विकास में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की बड़ी भूमिका है। इन्हीं लोगों ने यहां मेहनत करके इस शहर को आगे बढ़ाया है। लेकिन Kejriwal बार-बार इन्हें निशाना बनाते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि इस बार दिल्ली के लोग BJP को वोट देकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के अपमान का बदला लेंगे।

Political War Heats Up

Kejriwal के बयान को लेकर Purvanchal community के बीच नाराजगी बढ़ रही है। BJP इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। वहीं, आम आदमी पार्टी ने अभी तक इस मुद्दे पर पलटवार नहीं किया है।

Exit mobile version