बड़ी ख़बरें

युवाओं को नई साल से पहले PM Modi का तोहफा, हजारों परिवारों में जश्न का माहौल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (23 दिसंबर) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए रोजगार मेले (Rozgar Mela) के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नए नियुक्त हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र (Appointment Letters) वितरित किए। इस मौके पर PM Modi ने युवाओं को उनकी hard work और नए सफर की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज आपकी जिंदगी का नया chapter शुरू हो रहा है। आपकी वर्षों की मेहनत finally रंग लाई है। 2024 का यह साल आपको और आपके परिवार को नई खुशियां देकर जा रहा है। मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देता हूं।”

उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों से government ministries, departments, और institutions में बड़े स्तर पर recruitment campaigns चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “आज 71,000 से अधिक युवाओं को appointment letters दिए गए हैं। बीते 1.5 साल में लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी (Government Jobs) प्रदान की गई है। यह अपने आप में एक historic achievement है।”

PM Modi ने भारत के विकास (Development) पर जोर देते हुए कहा, “हमने 2047 तक Developed India के निर्माण का संकल्प लिया है। हमें इस लक्ष्य की प्राप्ति पर पूरा भरोसा है। आज India का youth नए confidence से भरा हुआ है और हर sector में अपनी पहचान बना रहा है। भारत अब दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी economy बन चुका है।”

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “आज चौधरी चरण सिंह जी की birth anniversary है। यह हमारी government के लिए गर्व की बात है कि हमें इस वर्ष उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने का अवसर मिला। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज का दिन ‘किसान दिवस’ (Kisan Diwas) के रूप में मनाया जाता है। मैं देश के अन्नदाताओं को नमन करता हूं।”

PM Modi के इस संबोधन में भारत के विकास और युवाओं की भूमिका का clear संदेश दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि जो vision 2047 का रखा गया है, उसे achieve करने में youth की energy और dedication अहम भूमिका निभाएंगे।

What's your reaction?