अब आप खुद ही अपना फोन ढूंढ सकते हैं – बिना पुलिस के चक्कर लगाए!

Google Find My Device से लोकेशन ट्रैक करें

बस किसी और डिवाइस से लॉग इन करें और देखें आपका फोन कहां है!

Google की मदद से आप फोन को Ring कर सकते हैं, चाहे वो साइलेंट मोड में ही क्यों न हो।

अगर खतरा लगे, तो फोन को दूर से लॉक करें या डेटा डिलीट करें।

भारत सरकार के CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें और फोन को ब्लॉक कर दें।

जरूरी दस्तावेज अपलोड करें: FIR, ID और IMEI नंबर – बस यही तीन चीजें चाहिए।

Google Maps Timeline से आखिरी लोकेशन जानें- अपने ईमेल से लॉग इन करें और देखें, फोन कहां तक गया था।

भविष्य के लिए ये टिप्स याद रखें:  लोकेशन ऑन,  Google अकाउंट एक्टिव, पासवर्ड और 2FA ऑन

IMEI नंबर कहीं सुरक्षित लिखकर रखें- यही नंबर आपका सबसे बड़ा हथियार है फोन ट्रैकिंग में!